बेगूसराय : चोरी की बाइक के साथ चार गिरफ्तार, पिस्टल, देशी कट्टा व कारतूस भी बरामद

पिंकल कुमार
बेगूसराय में पुलिस ने नगर थाना इलाके से बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से पिस्टल, कट्टा और कारतूस के साथ साथ चोरी की बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए चारों युवक हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताये जा रहे हैं.
इस संबंध में बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि नगर थाना इलाके से टिंकू कुमार एवं सौरभ कुमार नामक अपराधियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार दोनो अपराधियों की निशानदेही पर गिरिराज कुमार और गोलू कुमार नामक अपराधी को भी एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी जप्त की गई.
फिलहाल, पुलिस इनके नेटवर्क की छानबीन कर रही है. ऐसी संभावना है कि बाइक चोर गिरोह के अभी कुछ और लोग भी पुलिस की गिरफ्त में आयेगें.
Comments are closed.