बेगूसराय : नाव पर बिजली गिरने से किसान की मौत

नूर आलम
बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के कस्बा द्वारा गांव में गंगा नदी में नाव पर आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आकर नाव पर सवार एक किसान 50 वर्षीय बदन यादव पिता गईलू यादव की मौत झुलसकर जाने के कारण हो गई. आस-पास के किसानों के द्वारा घटना को देखे जाने के बाद दौड़कर स्थल पर पहुंच कर बदन यादव के लाश को नदी से बाहर निकाला गया.
बताया जाता है कि वह घास लेकर मवेशी के लिए अपने गांव कस्बा दियारा आ रहा था. स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक की लाश को नदी से निकालकर गांव लाया गया है.
मौके पर डॉ उत्तम कुमार एसडीओ, अमृतराज बंधु सीओ एवं थानाध्यक्ष सुनील कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर जाकर घटना का जायजा लिया. उक्त घटना पर बलिया प्रखंड के प्रमुख कुंदन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
Comments are closed.