Abhi Bharat

बेगूसराय : बढ़ते अपराध को लेकर डीआईजी राजेश कुमार ने थानाध्यक्षों के साथ की बैठक

पिंकल कुमार

बेगूसराय में लगातार बढ़ते अपराध के कारण पुलिस भी सकते में है. जिसको लेकर मंगलवार को बेगूसराय और खगरिया रेंज के डीआईजी राजेश कुमार ने नगर थाना पहुंच गये. डीआईजी के अचानक आने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गयी.

बताते चलें कि पिछले कई दिनों से बेगूसराय में अपराधियों के द्वारा बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन पुलिस अपराधी के सामने बौनी साबित होते नजर आ रही है. इससे पुलिस भी सकते में है. आज नगर थाना पहुंच कर डीआईजी राजेश कुमार ने निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष को खास निर्देश दिया कि गहन जांच-पड़ताल की जाए ताकि अपराधियों में पुलिस का भय बने.

डीआईजी राजेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय में अपराध के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान पुलिस के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें क्राइम कंट्रोल पॉइंट के व्यू से चेकिंग की जा रही है. सभी बैंकों और सड़कों पर मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग भी पुलिस के द्वारा की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी थानाध्यक्ष को खास निर्देश दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में गहन चेकिंग चलाया जाए, ताकि अपराधी बच ना सके.

गौरतलब है कि 25 नवंबर को दो बड़ी घटना को अपराधियों को द्वारा अंजाम दिया गया था. जहां कुछ ही घंटे के अंतराल में अपराधियों द्वारा दो घटनाओं में आठ लाख 41 हजार लूट लिया गया. पहली घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज के समीप दिनदहाड़े एक शिक्षिका से चार लाख 75 हजार रुपये एक मोटरसाइकिल पर दो अपराधियों ने लूट कर मौके से फरार हो गया था. वहीं दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के कुछ ही दूरी पर जो कि डीएम ऑफिस के पास वह वीआईपी एरिया कहा जाता है, वहां से दिनदहाड़े अपराधियों ने एक प्रखंड प्रमुख की बोलेरो गाड़ी का शीशा तोड़कर तीन लाख 66 हजार रुपया अपराधियों ने लूट लिया था.

You might also like

Comments are closed.