Abhi Bharat

बेगूसराय : धनबाद पुलिस ने 12 लाख ठगी मामले में दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

नूर आलम

बेगूसराय में मंगलवार को नगर थाना पुलिस के सहयोग से धनबाद पुलिस ने रेड कर दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. ये ठग एक दुकान में बैठकर व्हाट्स अप, ई-मेल द्वारा मोटी रकम तथा कार व अन्य सामान जितने की बात कहकर लोगो को उन्हें झांसे में लेकर अपने खाते में मोटी रकम मंगवा रहे थे.

बता दें कि दोनों लोगोंको फोन कर उनके खाते से अपने खाते में रुपया मंगवाकर 420 का धंधा खुलआम करते तय. लेकिन अचानक झारखंड के धनबाद थाना क्षेत्र के अनुपम कुमार ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए 12 लाख रूपया ठगी हो जाने की शिकायत की. जिसमें बाद धनबाद थाना में कांड सं. 127/18 धारा 120बी, 419, 420 दर्ज कर अनुसंधान करते हुए बेगूसराय नगर थाना पहुंची.

बेगूसराय नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के सहयोग से शहर के विष्णुपुर स्थित चांदनीचौक पहुंचकर नित्यानंद प्रसाद के पुत्र आशीष कुमार तथा विजय प्रसाद के पुत्र किशन कुमार को 10 एटीएम कार्ड, सरकारी मोहर, लैपटॉप, प्रिंटर समेत कई अन्य गैरकानूनी सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारों ने बताया कि उक्त दोनो युवक इंटरनेट के माध्यम से दर्जनो से अधिक लोगों से ठगी किया कर चुके हैं.

You might also like

Comments are closed.