Abhi Bharat

बेगूसराय : वीरपुर में हो रही थी नाबालिग की शादी, प्रशासन ने रूकवाया

नूर आलम

Demo Pic.

सूबे में जहाँ हर तरह बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. वहीं बेगूसराय में एक नाबालिग बच्ची की शादी कराये जाने का मामला सामने आया है. घटना बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पूर्वी इलाके की है. हालाकि गुरूवार को हो रही इस शादी की खबर मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सक्रियता से शादी को रोक दिया गया.

बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि वीरपुर पूर्वी निवासी राजेश पंडित के लड़की की शादी होनी थी. कुछ घंटे के बाद बरौनी से बारात आनी थी. बारातियों के स्वागत के लिए लोग तैयार हो रहे थे. अपने सगे-संबंधियों को खाना खिला रहे थे. तभी वीरपुर बीडीओ मनीष कुमार और थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल की गाड़ी वहां आकर रुकी. गाड़ी देख लोगों की भीड़ जुट गई. पदाधिकारियों ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली है कि जिस लड़की की शादी हो रही है वह नाबालिग है. लड़की के उम्र सत्यापन हेतु कागजात की मांग की गई. लड़की के आधार कार्ड का मुआयना करने पर उसकी उम्र 15 वर्ष से भी कम पायी गई.

जिसके बाद पदाधिकारियों ने शादी पर रोक लगा दिया. बीडीओ और थानाध्यक्ष ने परिजनों से कहा कि अगर आपलोग इस शादी को करवाते हैं तो फिर मजबूरन कानूनी प्रक्रिया अपनानी होगी. प्रशासन की इस चेतावनी के बाद घरवालों ने मजबूरन शादी को रोक दिया.

You might also like

Comments are closed.