Abhi Bharat

बेगूसराय : रुपये के लेन-देन के झगड़े में 25 वर्षीय युवक की मौत

पिंकल कुमार

https://youtu.be/rOjaGN166UA

बेगूसराय जिले के तेयाय ओपी थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव में दो लोगों के बीच रुपये के लेन देन को लेकर हुई झगड़े के क्रम में धक्का-मुक्की और मारपीट में गम्भीर रूप से चोट लगने के बाद गिर जाने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक रघुनंदनपूर निवासी अशोक साह का 25 वर्षिय पुत्र राजा बाबू था.

बताया जाता है कि राजाबाबू का दोनों किडनियां फेल थी. उसे किडनी देने के लिए अपने गांव के ही चन्दन मालाकार को अपना 22 कट्टा जमीन बेचकर 10 लाख रुपया दिया था, जो बात दोनों के परिवार बाले और कुछ ग्रामीण जानते थे. लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद उसने किडनी नहीं दिया जिसको लेकर दोनों परिवार के बीच मनमुटाव चल रहा था. इसी बात को लेकर बुधवार को सवेरे मृतक अपने बड़े भाई संजीव के साथ उससे रुपए मांगने गया. जहां चन्दन मालाकार सहित उसके भाई झगड़ा करने लगे और कहा कि रुपया नही देगें. काफी आक्रोशित होकर झगड़ा करते हुए राजाबाबू को जोड़ से धक्का मारा, जिससे वह गिर गया. उसे गम्भीर रूप से चोट लगी और घटना स्थल पर ही दमतोड़ दिया.

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने तेघड़ा बनबारीपुर के पथ के रघुनंदनपुर के सामने सड़क जाम कर विरोध जताया. इधर सभी आरोपित घर छोड़ फरार हो गए. रोड जाम की सूचना पर तेघड़ा डीएसपी आशीष आनंद ने पहुँच कर लोगों को समझाबुझार सड़क जाम को समाप्त कराया. डीएसपी ने लोगों को आश्वाशन दिया कि आरोपितों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. कानूनी करवाई की भी जाएगी. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

You might also like

Comments are closed.