Abhi Bharat

बांका : चांदन अस्पताल में स्वीपर भी मरीजों को लगाते हैं टांका

आमोद कुमार दुबे

बांका के चांदन प्रखंड में अगर देर शाम के बाद कोई घटना हो जाती है तो आपको अस्पताल में चिकित्सक से मुलाकात नहीं होगी. लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, यहां के सफाई कर्मी भी आपको सिलाई, मलहम पट्टी करके अपने घर भेज सकते हैं. बाद में आपके साथ क्या होगा इसकी चिंता किसी को नहीं है.

ऐसा ही नजारा शनिवार की रात के 8 बजे चांदन अस्पताल में देखने को मिला. जब कटोरिया के कलोथर निवासी निर्मला देवी एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में चांदन पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. किसी तरह उसे उठाकर चांदन अस्पताल लाया गया. लेकिन अस्पताल में उस वक्त वहां कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं था. मीडिया कर्मी को देखकर एएनएम सीमा कुजूर औऱ ममता दीदी कविता कुमारी ने स्वयं एक सफाईकर्मी मनोज दास को बुलाकर उससे उस महिला के आंख के पास और होंठ के पास टांका (सिलाई) करवा दिया. तब तक कोई चिकित्सक नहीं आया, और उसे वहां से भेज दिया गया.

इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा ने बताया कि रात के 8 बजे से सुबह 8 बजे तक डॉ अजहर आलम की ड्यूटी लगाई गई थी. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वे थे या नहीं. अब उन्हें जानकारी हो गई है, इसलिए वे पता लगाकर इस पर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. उन्होंने आगे कहा कि वैसे हमेशा चांदन अस्पताल में चिकित्सा कर्मी हमेशा उपस्थित रहते हैं. ऐसी शिकायत पहली बार मिली है फिर भी यह शिकायत नहीं मिले, इसका समुचित व्यवस्था कर दिया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.