Abhi Bharat

बांका : मुखिया की मनमानी से स्कूल बना कीचड़युक्त

आमोद कुमार दुबे

बांका के चांदन प्रखंड मुख्यालय के मुखिया छोटन मंडल की मनमानी के कारण आदिवासी बहुल बाबुकुरा प्राथमिक विद्यालय की स्थिति नरकीय हो गयी है.

स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने बताया कि बाबुकुरा गांव में मुखिया द्वारा एक कूप का निर्माण कराया जा रहा था. जिसमे निकाली गई सारी मिट्टी स्कूल परिसर में फैला दिया गया. इसके लिए मुखिया ने न तो स्कूल से औऱ न ही बीआरसी से कोई अनुमति ही लिया, पर जब प्रधानाचार्य ने मुखिया से इसकी शिकायत किया तो मुखिया ने मिट्टी को समतल कराने की बात कह कर टाल दिया. पर मिट्टी की मात्रा इतनी अधिक है कि उसके विद्यालय परिसर में कमरे के सामने रख देने से छात्र छात्राओं एंव शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है. खास पर हल्की बारिश होने से पूरा विद्यालय कीचड़ युक्त हो जाता है.

प्रधानाचार्य मुरली कुमार द्वारा इसकी लिखित शिकायत विभाग से की गई है. वहीं इस सम्बंध में मुखिया छोटन मंडल ने कहा कि जल्दी ही मिट्टी को स्कूल में समतल कराकर ठीक कर दिया जाएगा. इस कार्य के लिए अनुमति नही लेने की बात पर उन्होंने खेद व्यक्त किया.

You might also like

Comments are closed.