Abhi Bharat

बांका : जसीडीह में गिरफ्तार साइबर सरगना अमित निकला चांदन निवासी

आमोद कुमार दुबे

चांदन बाजार निवासी शिव शक्ति उर्फ अमित वर्णवाल सीधा-साधा दिखने वाला युवक साइबर अपराध का सरगना निकला. जसीडीह पुलिस द्वारा देवघर एसपी के नेतृत्व में अमित को उसके ससुराल जसीडीह कजरिया कालोनी से गिरफ्तार करने सफलता मिली है.

उसके गिरफ्तार होने के बाद यह बात साफ हो गई है कि चांदन में भी उसके दर्जन भर सहयोगी दोस्त इस साइबर अपराध में शामिल हैं. जो उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही चुप्पी साधे हुए हैं. गिरफ्तारी में अमित के साथ एक अन्य को भी जसीडीह से ही गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से देवघर एसपी ने भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, बैंक पास बुक, चेक बुक, इत्यादि बरामद किया है. चांदन निवासी शिव शक्ति उर्फ अमित कुमार ने अपना अपराध स्वीकार किया है, और कई जगह यह घटना का भी खुलासा किया है.

बता दें कि अमित कुमार पर भागलपुर में भी धोखाधड़ी सहित अन्य कई थानों में मामले दर्ज हैं. जबकि वह हाल ही में आसनसोल जेल से छूटकर निकला है. गिरफ्तारी के वक्त उनके पास से 50 सिम कार्ड, 14 एटीएम कार्ड, 10 चेक बुक,सात पासबुक,तीन स्वाइप, मशीन पुलिस ने बरामद किया है.

बताया जाता है कि दिनों शातिर अपराधी हर तरह के एटीएम कार्ड का नंबर बदल कर पैसा निकालने का मास्टर था. अब गिरफ्तारी के बाद देवघर एसपी के नेतृत्व में सारे मामले की जांच कर रही है और जांच टीम के चांदन आने की संभावना बनी हुई है. वैसे चांदन थाना प्रभारी नीरज तिवारी ने बताया कि इस संबंध में देवघर में प्राथमिकी दर्ज हुई है और जब भी पुलिस यहां से सहयोग मांगेगी. हम उन्हें सहयोग देने के लिए तैयार हैं. चांदन के भी कुछ युवक उसके साथ इस प्रकार की घटना में शामिल हैं तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

ज्ञात हो कि शिव शक्ति उर्फ अमित वर्णवाल अपने ससुराल कजरिया कोठी में रहकर ही इस धंधे का संचालन करता था. जिसमें कई अन्य जगहों के सहयोगी भी कार्यरत थे. पुलिस सभी का पता कर रही है.

You might also like

Comments are closed.