अररिया : अपराधियों ने पत्रकार के घर में घुस किया जानलेवा हमला, पत्रकार दंपत्ति घायल

कुमार विपेंद्र
बिहार के अररिया जिले में फारबिसगंज थाना अंतर्गत श्री कृष्णापुरी कालोनी, स्टेशन चौक स्थित पत्रकार हरेन्द्र कुमार के घर पर शनिवार की रात लगभग चार पांच अपराधियों ने धावा बोल दिया और जमकर मारपीट की. घटना में पत्रकार और उनकी पत्नी दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका इलाज फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने पत्रकार हरेंद्र कुमार की पत्नी सुमन प्रिया को आग से जलाकर मार डालने का प्रयास भी किया. घर में चीख पुकार मचने पर जब वे बीच बचाव करने लगे तो उन पर तेज धारदार हथियार से घातक प्रहार किया. जिससे वे तथा उनकी पत्नी दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. पत्रकार ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व प्रकाशित एक समाचार को लेकर वे कतिपय असामाजिक तत्वों तथा अपराधियों व भू माफिया के निशाने पर रहे हैं. जिनका काम जमीन को अवैध रूप से कब्जा करना जो जमीन नही देना चाहता है उसे मौत का डर दिखाकर जमीन लिखवा लेना और उसे ऊँचे दाम में बेचना मंदिर के लिए दान में दी गई जमीन पर कब्जा जमाए हुए है. उस आदमी का ख़ौफ़ इतना है कि समाज मे डर से उसके कोई कुछ नही बोलता है.
वहीं घटना की लिखित सूचना फारबिस गंज थाने को दे दी गयी है. जबकि घायल पत्रकार तथा उनकी पत्नी का इलाज फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है.
Comments are closed.