Abhi Bharat

रामगढ़ : आदिवासी विकास परिषद की प्रदेश अध्यक्ष गीता श्री उरांव ने रैयतों की समस्याओं को लेकर डीसी के साथ की बैठक

खालिद अनवर

रामगढ़ में आदिवासी विकास परिषद् की प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव ने उक्त रैयतो के लिखित शिकायत के साथ रामगढ़ उपायुक्त, एसी रामगढ़ पुलिस उपाधीक्षक, डीएमओ व अंचल अधिकारी के साथ ही टाटा टिस्को के पदाधिकारी के साथ बैठक की.

बता दें कि रामगढ़ समाहरणालय में उपायुक्त के साथ एक विशेष बैठक हुई. जिसमे रामगढ़ घाटो स्थित श्रीमोहन नगर मे टाटा टिस्को द्धारा हो रहे कोयले के खोदाई साथ ही वहां रह रहे रैयत को टाटा द्धारा जबरदस्ती किया जा रहा है तथा निजी सुविधा से वंचित किया जा रहा है. जिसे लेकर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् की प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव ने उस रैयतो के लिखित शिकायत के साथ रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसी, रामगढ़ पुलिस उपाधीक्षक, डीएमओ व अंचल अधिकारी के साथ ही टाटा टिस्को के पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. जिसमे उपयुक्त ने कहा कि फिलहाल वहां मूलभूत सुविधा दो दिन मे दे तथा माइनिंग का कार्य रोका जाए तथा उन्होंने एक टीम भी जांच के लिए गठित किया.

इस बैठक मे रांची जिला कार्यकारी अध्यक्ष कुनदरसी मुण्डा, रांची महानगर अध्यक्ष पवन तिर्की, जिला सचिव बासुदेव भगत तथा रैयत सुरज उरांव, पंकज कुजूर, कजन कुजूर, कृष्णा यादव, शम्भू कुमार गुप्ता, प्रियंका उरांव इत्यादि बैठक मे उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.