Abhi Bharat

आरा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक सभा आयोजित

राजकुमार वर्मा

आरा के जगदीशपुर किला परिसर स्थित वासुदेव बाबा के स्थान के पास जगदीशपुर नगर भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की निधन की खबर सुनने के बाद एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के किए गए कार्य को विस्तार से भाजपा कार्यकर्ताओं ने सबके सामने उनकी उपलब्धियां गिनाई.

शोक सभा का अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अखिलेश सिंह और संचालन नगर महामंत्री कुमार गौतम के द्वारा किया गया. लोगों ने बताया कि आज भारत को अपूर्ण क्षति हुई है जो जल्द पूरे होने वाली नहीं दिखाई दे रही है स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे. चाहे भारत-पाकिस्तान बस सेवा शुरू करना या शक्तिशाली अमेरिका भारत पर दबाव दे रहा था परमाणु परीक्षण ना करे. लेकिन, सभी विरोध को दरकिनार कर माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर कर भारत को शक्तिशाली देश के रूप में स्थापित किया.

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ प्रसाद केसरी, आदित्य कुमार, अखिलेश सिंह, कुमार गौतम, मुकेश कुशवाहा, अविनाश सिंह, अमन इंडियन, सुधीर साहिल, कुमार सानू, जितेंद्र जस्टिस, रामकिशन प्रसाद, रंजन सिंह इत्यादि कई संगठन से जुड़े श्रद्धांजलि सभा में अपनी सहभागिता दर्ज कराई.

You might also like

Comments are closed.