Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड स्थित भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभागार कक्ष में नेताजी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया.

कार्यक्रम के दौरान नेताजी के प्रख्यात नारे “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” को स्मरण करते हुए वक्ताओं ने देश को अंग्रेज़ों की गुलामी से मुक्त कराने में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला. साथ हीं उनके आदर्शों और देशभक्ति से प्रेरणा लेकर जीवन में उन्हें आत्मसात करने का आह्वान किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य सह सचिव इंजीनियर आलोक कुमार ने आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रत्येक शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं से एक-एक पौधा लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह कार्य सच्चे देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

इस अवसर पर प्रो कुंदन कुमार, प्रो मोहम्मद फारूक, प्रो. शैलेंद्र कुमार, प्रो शमी मोहम्मद, मुर्तजा अली, प्रधान सहायक अजीत कुमार यादव, धीरज कुमार पटेल, धर्मजीत कुमार यादव, हरेंद्र कुमार यादव, जलाल यादव, जयप्रकाश यादव, नागेंद्र राम व जगजीतन शर्मा सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply