Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया अंचल कार्यालय में सीएससी केंद्र शुरू, रैयतों को सस्ते दर पर मिलेंगी सभी भूमि संबंधी सेवाएं

सीवान || जिले के बड़हरिया अंचल कार्यालय परिसर में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की शुरुआत कर दी गई है. इस सीएससी केंद्र के चालू हो जाने से अंचल क्षेत्र के रैयतों और किसानों को अब भूमि से जुड़ी अधिकांश सेवाएं सीधे अंचल कार्यालय से हीं उपलब्ध होंगी.

इस सीएससी केंद्र के माध्यम से रैयत अब जमा पंजी का अवलोकन, दाखिल-खारिज के लिए आवेदन, परिमार्जन, भूमि रसीद का भुगतान, एलपीसी (LPC) के लिए आवेदन, भू-माफी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कई महत्वपूर्ण सेवाएं एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे. खास बात यह है कि इन सेवाओं के लिए किसानों को अब बाजार के निजी केंद्रों पर नहीं जाना पड़ेगा, जहां मनमाने दर पर शुल्क वसूला जाता था. अंचल कार्यालय में सीएससी खुलने से किसानों को सुविधा, पारदर्शिता और सस्ती दर पर सेवाएं मिलेंगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी. इस संबंध में अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने कहा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में अंचल कार्यालय बड़हरिया में सीएससी केंद्र की शुरुआत की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य रैयतों और किसानों को भूमि से संबंधित सभी सेवाएं एक ही स्थान पर, सरकारी दर पर और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना है. अब किसानों को बाहर के निजी केंद्रों पर अधिक शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इससे उन्हें वास्तविक लाभ मिलेगा.

वहीं अंचल कार्यालय में सीएससी केंद्र खुलने को लेकर स्थानीय किसानों और रैयतों में खुशी देखी जा रही है. लोगों का मानना है कि यह पहल किसान हित में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे भूमि संबंधी कार्यों में होने वाली परेशानियों में काफी कमी आएगी. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply