Abhi Bharat

सीवान : दो गुटों में मारपीट व पत्थरबाजी, तीन लोग घायल, गांव में पुलिस कर रही कैंप

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहुआरा कादिर पंचायत अंतर्गत शिवराजपुर गांव में मंगलवार की शाम दो समुदायों के दो गुटों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी हो गई. जिसमें तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष छोटन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक पूरन झा, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह सहित अन्य थानों के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच की और स्थिति को शांत बनाए रखने का निर्देश दिया.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शिवराजपुर गांव निवासी भुअर शाह के पुत्र की बारात 19 जनवरी को जाने वाली थी. इसके लिए 18 जनवरी को परिवार में रस्म का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसी दौरान गांव के हीं एक युवक से विवाद हो गया था. उसी विवाद की प्रतिक्रिया में मंगलवार को भुअर शाह उर्फ बहराम साईं के पुत्र के वलीमा कार्यक्रम के दौरान फिर से कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गई. हालांकि पुलिस की तत्परता से यह विवाद दो समुदायों के बीच बड़े टकराव में तब्दील होने से पहले ही काबू में कर लिया गया.

फिलहाल, गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं एहतियात के तौर पर पुलिस कैंप कर रही है. पत्थरबाजी में घायल भुअर शाह (55 वर्ष), शाहबाज नव (9 वर्ष) और राजा शाह (16 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, एसआई दुर्गा कुमारी, हारून रशीद खान, विपिन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply