सीवान : बड़हरिया अंबेडकर डिग्री कॉलेज में मकर संक्रांति के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित
सीवान || जिले के बड़हरिया-तरवारा रोड स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर डिग्री कॉलेज, भलुआ में बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज परिवार के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी तथा बड़हरिया प्रखंड के प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने सहभागिता की.

आयोजन की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य सह सचिव प्रोफेसर (इंजीनियर) आलोक कुमार ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर वीरेंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रोफेसर सुनील उपाध्याय रहे. कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र रावत ने किया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य सह सचिव प्रोफेसर आलोक कुमार ने कॉलेज की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा, सामने आई चुनौतियों तथा स्थानीय प्रबुद्धजनों के सहयोग की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्थान निरंतर आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वे संकल्पित हैं. उन्होंने पत्रकारों सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं मुख्य अतिथि प्रोफेसर वीरेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना कर प्राचार्य आलोक कुमार ने शिक्षा की अलख जगाने का कार्य किया है, जो सराहनीय और प्रेरणादायी है. वहीं, सेवानिवृत्त प्रोफेसर सुनील उपाध्याय ने भी कॉलेज के शैक्षणिक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इसे क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताया.
कार्यक्रम में वरीय प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार अभय, नीलकांत सिंह, फैयाज अहमद, इसरार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहें. वहीं पत्रकारों में आनंद किशोर मिश्रा, नेयाज अहमद, राकेश रंजन गिरी, आशुतोष श्रीवास्तव, शशिकांत मिश्रा, मोहम्मद फारूक, राजू आलम समेत अन्य मीडिया प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).