Abhi Bharat

छपरा : मशरक चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान तेज, चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी

छपरा || बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शनिवार को मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक स्थित चेकपोस्ट पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

इस दौरान दोपहिया, चारपहिया और मालवाहक वाहनों की बारीकी से जांच की गई. सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान शांति एवं निष्पक्षता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, शराब, हथियार या नकदी के अनधिकृत परिवहन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अशांति या आचार संहिता उल्लंघन की संभावना को पहले ही समाप्त किया जा सके.

सीओ सुमंत ने बताया कि यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा. उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.