कैमूर : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार हॉस्पिटल स्टाफ की मौत

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां नारायण हॉस्पिटल जमुहार से बाइक से घर लौट रहे व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं मौत की खबर सुनते हीं उसके परिजनों में चीख पुकार मच गई. घटना रोहतास जिला के खुर्माबाद एनएच दो की है.
मृतक कैमूर जिला के सोनहन थाना क्षेत्र के निमी गांव निवासी स्वर्गीय शिव बेलाश सिंह का 42 वर्षीय पुत्र कमलेश सिंह बताया जाता है. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनो ने बताया कि वह सासाराम जमुहार नारायण हॉस्पिटल में काम करते थे, जिनका रोज ही आना जाना होता था. वहीं कल भी वह काम से घर लौट रहे थे तभी खुर्माबाद में अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. मृतक के छोटे छोटे बच्चे है इसलिए हम जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजा की मांग करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन रोज ही तेज रफ्तार की वजह से लोगों की जाने जा रही है, अगर प्रशासन तेज रफ्तार पर रोक लगाती है तो इस तरह की घटना होने से बचा जा सकता है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).