Abhi Bharat

गोपालगंज : मामा के घर आए युवक की पानी में डूबने से मौत

गोपालगंज || जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की गन्ने के खेत में पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान सैमु उद्दीन के रूप में हुई है, जो पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना क्षेत्र के रमुद्दीन मियां का पुत्र था.

बताया जाता है कि सैमु इन दिनों अपने मामा के घर माधोपुर में रह रहा था और मजदूरी का कार्य करता था. मिली जानकारी के अनुसार, युवक खेत की ओर गया था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गन्ने के खेत में जमा पानी में डूब गया. आसपास के लोगों ने शोर सुनकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

वहीं घटना की सूचना मिलते हीं अपर थानाध्यक्ष टिंकू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply