सीवान : बड़हरिया में दुर्गा पूजा पंडालों का पट खुलते हीं उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सजावट और सुविधा की विशेष व्यवस्था, प्रमुख पंडालों में देर रात तक दर्शन का क्रम जारी

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा का पट खुलते ही माहौल भक्तिमय हो गया. पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जगह-जगह माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा.

बता दें कि प्रखंड के प्रमुख पूजा पंडालों कोइरीगांवा, बड़हरिया पुरानी बाजार, थाना चौक, जामो चौक, सतनारायण मोड़, भलूआ, हरदिया, कुंवही, लौवान, पडरौना ज्ञानी मोड़, शाहपुर, कैलगढ़ और सदरपुर, पहाड़पुर, शिवधारी मोड़ में भव्य सजावट की गई है. पूजा समितियों की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. पंडालों में आकर्षक लाइटिंग, भव्य प्रतिमाएं और सुव्यवस्थित दर्शन व्यवस्था लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. देर रात तक भक्तों का दर्शन-पूजन का सिलसिला जारी रहा.

वहीं भीड़ को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा पंडालों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, एव थाना अध्यक्ष छोटन कुमार, एसआई कुन्दन कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया. श्रद्धालुओं का मानना है कि मां दुर्गा के दर्शन से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इसी आस्था के कारण लोग पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ पंडालों में पहुंचकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं.

मौके पर पूजा समिति के मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, पैक्स अध्यक्ष विद्या भूषण वर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, रमेश वर्मा, सुशील वर्मा, मनोज सर, सुनील चौधरी, भारद्वाज कुशवाहा, प्रदीप यादव, लखन कुशवाहा, सोनू कुमार, लाल साहेब शर्मा, रामू कुमार, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शाह, भाजपा नेता सुनील कुमार चंद्रवंशी, गुड्डू सोनी, प्रेम प्रकाश सोनी, तारकेश्वर शर्मा तारकेश्वर मिश्रा, अनिल मिश्रा, किशोर श्रीवास्तव, केशर श्रीवास्तव, राजेश गिरी, भिखारी साह, राजू साह, राज किशोर साह, विजय गुप्ता व जितेंद्र नेता आदि गणमान्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).