Abhi Bharat

सीवान : जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवान का ब्लड कैंसर से निधन, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर

सीवान || जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के मलाहीडीह निवासी देवनाथ राम के 40 वर्षीय पुत्र व सीआरपीएफ के जवान राजू कुमार राम का बुधवार को पूर्वाह्न करीब 12 बजे जम्मू कश्मीर स्थित अस्पताल में निधन हो गया. निधन की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. सभी दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे.

वहीं घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दिवंगत सीआरपीएफ के जवान को ब्लड कैंसर था. जिसका उनको क्षणिक भी एहसास नहीं था. इधर, बीती रात अचानक तबियत बिगड़ने पर उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान निधन हो गया.

बता दें कि दिवंगत जवान के दो पुत्र व एक पुत्री है. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी लक्ष्मीना देवी सहित सभी बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. वहीं जवान का पार्थिव शरीर आज गुरुवार को पैतृक गांव मलाहीडीह पहुंचेगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply