Abhi Bharat

कैमूर : महिला सिपाही कर्मी को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, चिंताजनक हालत में हायर सेंटर रेफर

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां बेखौफ़ अपराधियों ने एक महिला पुलिसकर्मी को गोली मारी दी, जिससे महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई. घायल पुलिसकर्मी को भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बनारस हायर सेंटर रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि महिला पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी पर मधेपुरा जाने के लिए कुदरा से ट्रेन पकड़ने अपने पति के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन जा रही थी तभी बुलेट पर सवार दो अपराधियों ने पीछे से गोली मारी दी, जिससे वह घायल हो गई. घायल पुलिसकर्मी का नाम सरिता कुमारी है जो कुदरा में किराये के मकान में रहती है और भीतरी बांध करमचट थाना की रहने वाली बताई गई है. वहीं परिजनों ने बताया कि वह अपने डियूटी पर मधेपुरा जा रही थी, वहीं पुलिस में ड्यूटी करती है. कुदरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने हीं वाली थी कि अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए.

वहीं भभुआ सदर अस्पताल के डॉक्टर शाहिल राज ने बताया कि एक महिला पुलिसकर्मी आई थी जिसको गोली लगी थी. गोली पीठ पर लगी है, जो अभी भी फंसी हुई है. एक्सरे रिपोर्ट भी आया है, मामला गम्भीर है, लिहाजा उसे बनारस रेफर किया गया. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच हो रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.