सीवान : महाराजगंज में गंडकी नदी पर बने तीन पुल ध्वस्त, दर्जनों गांवों का संपर्क टुटा, मरम्मती के 10 दिन बाद पुल गिरा
सीवान || जिले के महाराजगंज अनुमंडल अंतर्गत देवरिया पंचायत और रामगढ़ा पंचायत के बीच देवरिया के पराईन टोला गांव के समीप का पुल यकायक आए पानी के बाद पुल क्षतिग्रस्त हो कर गिर गया. जहां 23 जून को जल संसाधन विभाग बाढ़ नियंत्रण के एसडीओ राजकुमार के मौजूदगी में मरम्मत का कार्य शुरू हुआ था और 10 दिन बाद पुल गिरकर ध्वस्त हो गया.
बता दें कि गत 22 जून को इसी गंडकी नदी पर अहले सुबह पटेढ़ा बाजार और रामगढ़ा पंचायत के बीच गंडकी नदी पर बना पुल ताश की पत्तों की तरह ढह गया था. 22 जून को गंडकी नदी पर पुल गिर जाने के बाद देवरिया पंचायत के पराईन टोला के पुल का मरम्मत का कार्य हुआ और 10 दिन बाद यह पुल टूट कर गिर गया.
क्षतिग्रस्त पुल को देखने के लिए और मरम्मत कार्य अच्छी तरह से हो इसको लेकर कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिसमें महाराजगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, महाराजगंज अंचल अधिकारी जितेंद्र पासवान तथा दरौंदा अंचलाधिकारी पुनम दीक्षित पहुंची थी.
दरौंदा प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, महाराजगंज डीसीएलआर के अलावे बाढ़ नियंत्रण के कई अधिकारी भी मौजूद रहे थे. शनिवार को केवल महाराजगंज में तीन पुल ध्वस्त हुए. जिसमें एक देवरिया पंचायत के पडाइन टोला गंडकी नदी का पुल ध्वस्त हुआ, दूसरा सिकंदरपुर और नौतन के बीच गंडकी नदी का पुल ध्वस्त हुआ और तीसरा टेघड़ा पंचायत और तेवथा पंचायत के बीच धमही नदी का पुल ध्वस्त हुआ है. आम लोगों की मानें तो विभाग की लापरवाही का नतीजा है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.