सीवान : रघुनाथपुर में हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
सीवान || जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरपुर पकवा कुआं के पास से पुलिस ने हथियार, मोबाइल व बाइक समेत पांच अपराधियों को गुरुवार की देर रात गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया है, जबकि एक अपराधी अंधेरे की लाभ उठाते हुए फरार होने में सफल रहा.
इस संबंध में रघुनाथपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हरपुर पकवा कुआं से गुरुवार को देर रात में सभी को गिरफ्तार किया गया है. इस करवाई के दौरान राजपुर निवासी वंशराज सिंह का पुत्र मुकुल सिंह अंधेरा का लाभ उठाकर फरार हुआ है, इस अपराधी को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जायेगा. इस कार्रवाई के दौरान के एक अपराधी के कमर से देसी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल और बिना नंबर प्लेट की बाइक जप्त की गई है.
थानाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि थाना कांड 169/24 के तहत रघुनाथपुर निवासी चंदन यादव के पुत्र आशिष कुमार यादव, संजय यादव का पुत्र सचिन कुमार यादव, राजपुर निवासी कमलेश यादव के पुत्र अमीत कुमार यादव, सुल्तानपुर निवासी सुरेन्द्र मिश्रा के पुत्र सूरज कुमार मिश्रा, पीपरा निवासी भूषण सिंह के पुत्र शुभम कुमार सिंह और राजपुर मुकुल सिंह को नामजद किया गया है. शुक्रवार को सुबह में विधिवत कार्रवाई कर सभी गिरफ्तार अपराधियों को सीवान जेल भेज दिया गया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.