सीवान : एक महीने का बिजली बिल आया 58 हजार, एक साल से न्याय के लिए भटक रहा बुजुर्ग
सीवान || हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के माधवापुर गांव में विभागीय लापरवाही के कारण सौरभ पांडेय का एक माह का बिजली बिल करीब 58 हजार रुपया आ गया. जैसे ही भारी भरकम बिजली बिला आया पूरे परिवार का होश उड़ गया. गरीब परिवार से इतनी बड़ी बिजली बिल कहां से जामा होगा, इसको लेकर पूरा परिवार सदमे में है.
पीड़ित विद्युत उपभोक्ता के बुजुर्ग पिता अशोक पांडेय ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से न्याय की गुहार लगाने लिए भटक रहे हैं. कभी जेई तो कभी बिजली विभाग के एसडीओ के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कहीं से उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने बताया कि 11 मार्च 2019 में बेटे सौरभ पांडेय के नाम से मीटर लगा था, तब से मात्र एक कमरे का एक पंखा व बल्ब के लिए डेढ़ सौ से लेकर दो सौ रुपये तक बिल आता था, लेकिन अचानक अप्रैल और अगस्त 2023 माह में बिल बढ़ कर आ गया, तब से पूरा परिवार परेशान है. इस मामले में जब हसनपुरा जेई के पास गए तो बोले की बिजली बिल में सुधार हो जाएगी, लेकिन छत माह बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ. जब रघुनाथपुर के लौकीपुर में एसडीओ का दरवाजा खटखटाया गया तो, बोले कि आप प्रमंडल चेंज कराइए काम हो जाएगा. इस बीच महाराजगंज/पचरुखी के जगह रघुनाथपुर/हसनपुरा चेंज कराने में छः माह लग गया. फिर, जब प्रमंडल चेंज कराकर एसडीओ साहेब से संपर्क किया गया तो टाल मटोल कर रहे हैं.
पीड़ित बुजुर्ग इस भीषण गर्मी में संबंधित पदाधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, किसी ने बिल सुधारने में मदद नहीं की. जिससे पूरे परिवार को बिजली विभाग के पदाधिकारियों के प्रति खाशा नराजगी है. इस मामले में जेई सतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा मीटर का वीडियो बनाकर कर कल यानी सोमवार को कार्यालय पर भेज दीजियेगा, जबकि रघुनाथपुर एसडीओ से उनके मोबाइल 6287642847 पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसिव नही किया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.