Abhi Bharat

मोतिहारी : डीएम-एसपी ने किया रामगढ़वा चेक पोस्ट का निरीक्षण

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण जिले में प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा में बनाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के समय ड्यूटी पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित पाए गए. निरीक्षण के दौरान डीएम के द्वारा इस चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के बैठने की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

वहीं स्थानीय पदाधिकारियों ने यहां पर जिलाधिकारी को बताया कि इस चेक पोस्ट पर तीन शिफ्ट में पदाधिकारी, कर्मी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति है और यह चेक पोस्ट 24 घंटे क्रियाशील है. आने-जाने वाले सभी गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उसे चेक किया जा रहा है. डीएम के द्वारा चेक पोस्ट पर ठंडा पेयजल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही और पुलिस बल इस चेक पोस्ट को उपलब्ध कराया जाएगा.

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन स्टेटिक सर्विलांस की टीम प्रतिनियुक्त

ज्ञातव्य है कि लोकसभा चुनाव 2024 को स्वच्छ वातावरण में भय मुक्त एवं प्रलोभन मुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन के द्वारा जिला के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रति विधानसभा तीन-तीन स्टेटिक सर्विलांस टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है. रक्सौल, सुगौली और नरकटिया विधानसभा क्षेत्र को अधिक संवेदनशील मानते हुए यहां पर एक-एक अतिरिक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम लगाई गई है. इस प्रकार जिले में कुल 39 टीम का गठन कर चिन्हित किए गए स्थान पर प्रतिनियुक्त किया गया है. इन सभी जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं जो 24 घंटे क्रियाशील हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.