बेतिया : बस रुकवा कर अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी को लूटा, फायरिंग कर फैलाई दहशत
बेतिया/पश्चिमी चंपारण || जिले में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने एक बार फिर जंगल राज की याद ताजा कर दी. इस दौरान अपराधियों ने करीब 10 राउंड फायरिंग करके इलाके में दहशत फैला दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के एक हार्डवेयर व्यवसायी बस पर सवार होकर बेतिया आ रहे थे. तभी रास्ते में उनसे 2 लाख 77 हज़ार की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने लूट की इस घटना को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक के समीप अंजाम दिया.
पीड़ित हार्डवेयर व्यवसायी का नाम मोहन तिवारी बताया जाता है जो अपने दुकान का कलेक्शन करने बस से मोतिहारी से बेतिया आ रहे थे. इसी दौरान पिपरा चौक पर अपराधियों ने बस रुकवा कर व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया.
लूट के बाद फायरिंग कर पैदल ही भाग निकले अपराधी
पीड़ित व्यवसायी मोहन तिवारी ने बताया कि मैं मोतिहारी से कलेक्शन करने के लिए बेतिया जा रहा था. तभी पिपरा चौक के समीप दो अपराधियों ने हथियार के बल पर जबरन बस को रुकवा कर 2 लाख 77 हज़ार रुपया लूट लिया. बताया जा रहा है कि अपराधी पैसा लूट कर पैदल ही खेत की ओर भाग निकले उसी दौरान जब स्थानीय लोगों ने पीछा किया तो फायरिंग कर अपराधी भाग निकले. इसी बीच अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को तीन गोली मार घायल कर उसकी बाइक लेकर फरार हो गए. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी : एसडीपीओ
इस संदर्भ में पुछे जाने पर बेतिया के सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. एक बाइक सवार को दो गोली लगी है. घायल का बेतिया जीएमसीएच में इलाज चल रहा है. वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ के मुताबिक बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना एवं फायरिंग के बाद से बेतिया शहर के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.