कैमूर : तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने मारी ई रिक्शा और बाइक में टक्कर, एक की मौत तीन घायल
कैमूर/ भभुआ || जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाना के समीप एक तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो ने एक ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मारने के बाद भागने के क्रम में बाइक पर सवार होकर आ रहे दो लोगों की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल है जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बाइक सवार मृतक की पहचान महेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र वकील यादव जबकि उसी बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल राजेश यादव के पुत्र रोहित यादव के रूप में हुई है. दोनों मित्र हैं, खरिगांवा चौक पर कुछ कार्य बस आए थे, जहां से वापस घर लौट रहे थे तभी दुर्घटना हुई. जबकि ई रिक्शा चालक की पहचान सुभाष यादव पिता उदित यादव के रूप में हुई है, जो ई रिक्शा चलाने के बाद रात में अपने घर जा रहे थे, उस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी दिया. घटना रात 9 बजे के बाद की बताई जा रही है. तीनों लोग ग्राम नन्ना के निवासी हैं.
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा बाइक सवार दोनों भाइयों एवं ई रिक्शा चालक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां वकील यादव की मौत हो गई जबकि रोहित यादव को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जबकि सुभाष यादव का सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस के द्वारा वकील यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजन दाह संस्कार में जुटे हुए हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.