Abhi Bharat

मोतिहारी : 10 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी लारेब खान गिरफ्तार

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || आसन्न लोकसभा चुनाव चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने कमर कस लिया है. जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले भर में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में छतौनी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस टीम ने सहायक पुलिस अधीक्षक सदर शिखर चौधरी के नेतृत्व में मोतिहारी शहर के खोदानगर मोहल्ला में छापेमारी कर टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल 10 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी लारेब खान उर्फ समीर खान को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार कुख्यात अपराधी पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. वह मोतिहारी में रहकर अपने साथियों के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. गिरफ्तार कुख्यात के विरुद्ध छतौनी थाने में लूट, हत्या एवं आर्म्स एक्ट के मामले में पूर्व से दो मामले दर्ज हैं.

कुख्यात लारेब खान की गिरफ्तारी छतौनी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. छापेमारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक सदर शिखर चौधरी के अलावे छतौनी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, पीएसआई मुकेश कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply