Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के सुंदरी गांव में आग लगने दर्जनों घर जलकर राख, पांच मवेशियों की मौत

सीवान || बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर पंचायत के सुंदरी गांव में भीषण आग लगने से एक गाय आधा दर्जन बकरी गेहूं चावल,कपड़ा आधा दर्जन वृक्ष, बास का कोठ और नगद रुपया सहित 30 लाख रुपया की संपत्ति जलकर राख हो गई.

सुंदरी गांव के ग्रामीण और स्थानीय बीडीसी सदस्य जयराम राम ने फायर ब्रिगेड गाड़ी को सूचना देते हुए आग पर काबु पाने के लिए पानी फेकने शुरू कर दिया. सूचना के लगभग एक घंटे में फायर ब्रिगेड गाड़ी सुंदरी गांव पहुंची, तब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि आग से दर्जनों घरों से लगभग 30 लाख रुपया की क्षति हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दल्लू पंडित चंद्रिका पंडित की चार बकरी, दल्लू पंडित गाय बछड़ा घर, गेहूं चावल गणेश पंडित की गेहूं, चंद्रिका, ताल्लू पंडित, गणेश पंडित, सुरेंद्र पंडित, जलेसर पंडित के मकान, श्रीराम सिंह के मकान, बसंत पंडित और तारकेश्वर पांडेय सहित सभी लोगो का घर और घर मे रखा अनाज और कपड़ा और नगदी रुपया जल कर खाक हो गया है. कपड़ा, गेहूं, चावल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है. इसके अलावे अन्य लोगो का भी घर आग से जला है, जिसमे काफी नुकसान हुआ है. मौके पर बीडीसी सदस्य जयराम राम, सरपंच चांदराम मुखिया, चंद्रमा राम, स्थानीय चौकीदार प्रशांत कुमार यादव, भीम कुमार यादव, अर्जुन यादव, सामाजिक व्यक्ति शक्ति सिन्हा, अजय कुमार पटेल, संतोष पटेल, मंटू पटेल व अर्जुन कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीणों की मदद से विकराल आग पर काबू पाया जा सका. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.