सीवान : सांसद कविता सिंह ने इंटवा उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को इंटवा उच्च विद्यालय पहुंची सांसद कविता सिंह ने प्रधानाचार्य अमरेंद्र कुमार सिंह के अनुरोध पर विद्यालय का निरीक्षण किया.
इस दौरान सांसद ने कहा कि हम यहां की बहु एवं बेटी हैं, आप लोगों को हमसे जो भी अपेक्षा होगा, उसके अनुरूप से अधिक समय दुंगी. हमने चहुंमुखी विकास किया है, जिसमें
सड़क, बिजली, पानी शिक्षा को लेकर कार्य किया. क्षेत्र के विकास के लिए जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज बन रहा है, पोल्टेकनिक कॉलेज है, शिक्षा के विकास से समाज का सर्वांगीण विकास होगा.
वहीं शिक्षकों ने सांसद के समक्ष जर्जर विद्यालय भवन, शौचालय और बाउंड्री का उठाया मुद्दा उठाया और असामाजिक तत्वों से परेशानी की बात कही. जिसे सांसद ने विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई कराने की बात कही. सभा का संचालन विश्मोहन सिंह ने की. मौके पर नागेन्द्र सिंह, धुव्र शंकर कुशवाहा, उत्तिम प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, राम एकबाल गुप्ता व संजय सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.