गया : हजारीबाग से अपहृत युवक को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, हथियार और आपत्तिजनक सामानों के साथ एक अपहरणकर्ता गिरफ्तार
गया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. पुलिस ने हजारीबाग से अपहृत युवक को महज कुछ ही घंटे में रामपुर थाना क्षेत्र के एलआईसी ऑफिस के समीप से बरामद कर लिया. वहीं एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार भी किया है.
इस मामले में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छः फरवरी की देर शाम एसएसपी आशीष भारती से अपहृत के भाई ने अपहरण होने की सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता द्वारा उनसे चार लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है. उन्होंने मामले की गंभीरता को लेते हुए रामपुर थाना अध्यक्ष और तकनीकी शाखा को कार्रवाई का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस रामपुर थाना क्षेत्र एलआईसी ऑफिस के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर कुछ लोग मकान से कूद कर भागने लगे. लेकिन, पुलिस ने भागते हुए एक अपहरणकर्ता इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार इंद्रजीत कुमार के पास से एक देसी कट्टा, फर्जी मानवाधिकार का लेटर पैड, विदेशी शराब, गाड़ी का नंबर प्लेट व अन्य सामान बरामद किया है. सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने यह भी बताया कि पुलिस ने मकान की तलाशी लिया तो अपहृत व्यक्ति सुनील जख्मी अवस्था में उन्हें मिला. सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि इंद्रजीत कुमार व उनके सहयोगियों के द्वारा उन्हें झारखंड के हजारीबाग से अपहरण किया गया था और उनके साथ काफी मारपीट की गई. वहीं स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर और अंगूठा का निशान बनवाकर यह सभी लोग रख लिए हैं. इसके बाद पुलिस ने सुनील कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.