Abhi Bharat

कैमूर : पुसौली रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे दो रेल कर्मियों की दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत

कैमूर में पुसौली रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे दो रेल कर्मियों की दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आने से कटकर दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुसौली जीआरपी ने घटना की सूचना परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया.

मृतकों में कुदरा थाना क्षेत्र के घटांव गांव निवासी स्व राम दयाल प्रजापति के 44 वर्षीय पुत्र सुधांशु ज्योति जो कि पुसौली रेलवे स्टेशन पर अनुरक्षक सिगलन ग्रेड 1 के पद पर कार्यरत थे, जबकि दुसरा घटांव गांव निवासी जगरोपन प्रसाद के 57 वर्षीय पुत्र हरदेव प्रसाद हैं जो कि हेल्फर के पद पर थे. वहीं सदर अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजनों और साथ काम कर रहे कर्मियों ने बताया की यह दोनो पुसौली रेलवे ट्रैक पर पश्चिम की तरफ काम कर रहे थे, तभी इस ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई, जहां से दोनों पूरब की तरफ दुसरे रेलवे ट्रैक पर चले गए. जहां अचानक दूरंतो एक्सप्रेस आ गई जिसके चपेट में आने से दोनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

वहीं रेलवे ईसीआर केवू के केन्द्रीय नेता श्रीराम सिंह ने कहा कि इस घटना से हम रेल कर्मी काफी दुखी हैं. जबकि यह दोनों कार्य करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. जिसका रेलवे द्वारा जो भी प्रक्रिया है उसके तहत 16 लाख या 25 लाख का मुआवजा दिया जाएगा एवं परिवार में नौकरी भी दी जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.