चाईबासा : ग्रामीणों को संवैधानिक अधिकार और विकास योजनाओं के प्रति जागरूक करने को लेकर नुक्कड़ सभा आयोजित
चाईबासा में ग्रामीणों को संवैधानिक अधिकार के प्रति जागरूक करने तथा विकास योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से नोवामुंडी प्रखंड स्तर पर दिरीबुरू, बड़ा जामदा, जामदा बस्ती, गुवा पूर्वी, गुवा पश्चिमी, मेघाहातुबुरू उत्तरी, लिपुंगा आदि जगहों पर नुक्कड़ सभा कर अभियान चलाया गया.
नुक्कड़ सभा के माध्यम से आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा, नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन एवं सिंगी एण्ड सिंगी सोसाईटी की ओर से ग्रामीणों को भाषा-संस्कृति के साथ-साथ, ग्रामसभा, श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाए तथा विकास योजनाओं में आम जनता की भागीदारी के बारे में जानकारी दी गई. अभियान में संपर्क कर रहे टीम के सामने करमपदा, भनगांव के ग्रामीण मुण्डा ने शिकायत किया है कि ग्रामसभा के द्वारा चयनित योजनाएं स्वीकृत नही होती है. ग्राम सभा के नाम पर राजिस्टर में लिखाते-लिखाते थक गए हैं. यहां कोई सरकारी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि पुछने वाला नही है. करमपदा, भनगांव, नयागांव, बंगलासाई के ग्रामीणों के द्वारा लगभग 15 साल से कोयला नाला में पुलिया निर्माण का मामला रखा गया है. सांसद गीता कोड़ा ने भी 2021 में अनुशंसा कर डीडीसी, प सिंहभूम को भेजा था. बीच में किसी ठेकेदार के द्वारा दो-तीन इंजीनियर भी लाया गया, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नही हुई. अब लोग चुनाव का सामना करने वाले हैं. पुलिया के निर्माण नही होने से बरसात के मौसम में किरीबुरू-मेघाहातुबुरू से लोग पूर तरह कट रहे हैं. सेल कंपनी का स्कूल बस भी इस रास्ते से चलता है. जहां स्कूली बच्चे भी फंस जाते हैं. इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने पहली प्राथमिकता के साथ इस पुलिया को लेकर काफी आक्रोशित हैं. जिसके लिए जितना ग्रामसभा और पंचायत कार्यकारिणियों को ग्रामीणों ने झूठ का फंदा बताया है. इस पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने पंचायत, प्रखंड तथा जिला स्तर की योजनाओं की स्वीकृति के प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दिया और सामाजिक माध्यम बनकर इस मामले में सहयोग करने का भरोसा दिलाया. गांव में सामाजिक वातावरण बनाए रखने के प्रति प्रोत्साहित किया.
नुक्कड़ सभा में मुखिया गंगाधर चातोम्बा,आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के प्रदेश सचिव शंकर चातोम्बा, सदस्य गोपी लागुरी, श्याम बिरूवा, नोवामुंडी प्रखंड उपाध्यक्ष लक्ष्मण तिरिया, सदस्य सुनील चांपिया, अर्जुन हेम्ब्रम, दिनेश चातोम्बा, आदिवासी कल्याण केन्द्र नेपेल उपरूम के प्रतिनिधि, बलभद्र बिरूली, विश्वनाथ सुंडी, सतीश कुमार बोयपाई, राजेन्द्र गुईया, राजेश करजी सहित नारा एवं सास के प्रतिनिधि शामिल रहे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.