चाईबासा : कल्पना देवगम के यूजीसी नेट क्वालिफाई करने के बाद बड़ी बहन दीपिका देवगम ने किया बीएड में टॉप
चाईबासा में केवल पांच दिन पहले ही कमरहातु की 20 वर्षीया कल्पना देवगम ने यूजीसी नेट क्वालिफाई कर गांव को गौरवान्वित किया था, अब उसकी सगी बड़ी बहन दीपिका देवगम (25) ने बीएड कॉलेज में टॉप कर सबको फिर चौंका दिया है.
कमरहातु निवासी शिक्षक कृष्ण देवगम की इस बड़ी बेटी ने बीएड सत्र-2021-23 में मधुसूदन महतो बीएड कॉलेज में टॉप किया है.।इसके लिये उनको मंगलवार (23 जनवरी) को बीएड कॉलेज में आयोजित समारोह में बीएड टॉपर के सम्मान से नवाजा गया. साथ ही ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर” का खिताब से भी उनको अलंकृत किया गया. उनका विषय अंग्रेजी था.
इधर, बड़ी बेटी की इस सफलता पर शिक्षक पिता कृष्ण देवगम और उसकी जुलियाना देवगम (मुखिया) गदगद हैं. सारे रिश्तेदारों में भी हर्ष व्याप्त हो गया है. ज्ञात हो कि कृष्ण देवगम की दो बेटियां है. दीपिका बड़ी है तो कल्पना छोटी है. लेकिन, पढ़ाई में तेज व कुशाग्र दोनों हैं. इनकी चचेरी बहन क्रिस्टीना देवगम भी अल्पायु में ही नेट क्वालिफाई कर असिस्टेंट प्रोफेसर बनी थी. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.