Abhi Bharat

बेगूसराय : एसजीएफआई द्वारा दिल्ली में आयोजित 63वें ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी हुए रवाना

पिंकल कुमार

बेगूसराय में शनिवार को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित 63 वें राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता दिल्ली में भाग लेने के लिए चयनित खिलाड़ी रवाना हुए. प्रतियोगिता दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दिनांक 4 से 7 दिसंबर 2017 तक आयोजित है. जिसमें बेगूसराय जिला के पांच खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

बता दें कि 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार के खिलाड़ियों का कोचिंग करवाया गया. तत्पश्चात जर्सी ट्रैक सूट एवं जूता प्रदान कर खिलाड़ियों को प्रतियोगिता हेतु रवाना किया गया. इस टीम में बेगूसराय जिला से 5 खिलाड़ी भाग लेंगे. इनमें बालिका वर्ग में रानी प्रवीण 38 kg, अनामिका कुमारी 44 kg, पूजा कुमारी 49 kg और आकांक्षा कुमारी 59 kg और बालक वर्ग में मोहम्मद एजाज आलम 41 kg शामिल है.

जिले से खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर जिला खेल पदाधिकारी आशीष आनंद, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, बीएसटीए के नगर सचिव शिक्षक रंधीर कुमार, ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव नंदु कुमार, प्रशिक्षक मणिकांत, अनिल कुमार तांती, नीरज कुमार, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद केसर रियाज, मनोज कुमार स्वर्णकार, शिक्षक विजय सिंह, राघवेंद्र कुमार, नंदन कुमार, दीपक कुमार, पंकज पंडित, बसंत शर्मा ने अपनी शुभकामना व्यक्त किया. वहीं जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि ताइक्वांडो का शानदार इतिहास रहा है. जिले के खिलाडी राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में परचम लहराते रहे हैं. आशा है खिलाड़ी आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे.

You might also like

Comments are closed.