Abhi Bharat

मोतिहारी : पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह ने श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह में कारसेवकों को नहीं बुलाये जाने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) से बड़ी खबर है, जहां बिहार भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अग्रणी नेता व ढाका-चिरैया के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह ने श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह में कारसेवकों को नहीं बुलाये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

मंगलवार को अभी भारत से बातें करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण भारतीय संस्कृति की अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि साबित होगी. भारतीय इतिहास में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के शुभ मुहूर्त को स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. लेकिन, ऐसे ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण आयोजन के मौके पर श्रीराम मंदिर आंदोलन से जुड़े कारसेवकों को नहीं बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

भाजपा के स्थापना के दौर में उत्तर बिहार के एकमात्र पार्टी विधायक रहे अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहे कारसेवकों, तत्कालीन भाजपा नेताओं, आरएसएस, विहिप, बजरंगदल एवं एबीवीपी के वैसे कार्यकर्ताओं को मंदिर के उद्घाटन समारोह में बुलाने की जरूरत है, जिन्होंने आंदोलन के दौरान लाठी खाई, जेल में बंद रहे और आजतक मुकदमे का दंश झेल रहे हैं.

उद्घाटन समारोह में मंदिर विरोधियों को बुलाना अनुचित

पूर्व भाजपा विधायक ने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन और इंदिरा गांधी की तानाशाही के विरुद्ध लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में हुए आंदोलन में शामिल लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार पेंशन और भत्ता देकर सम्मानित कर रही है. जबकि पांच सौ वर्षों की गुलामी से श्री राम जन्म भूमि को मुक्त कराकर भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाले असंख्य कारसेवकों को पेंशन एवं भत्ते की बात कौन करे मंदिर के उद्घाटन समारोह में निमंत्रण तक नहीं दिया जा रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में शामिल रहे कारसेवकों को अगर मंदिर के उद्घाटन समारोह में बुलाया जाता तो उन्हें बेहद खुशी होती. राम जन्मभूमि आंदोलन में शामिल रहने वाले पूर्व विधायक ने कहा कि अरबों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह में मंदिर विरोधियों को निमंत्रण देना कहीं से उचित नहीं है. पूर्व विधायक ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकारियों से मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए उन सभी कारसेवकों को निमंत्रण देने का आग्रह किया है, जिन्होंने राम जन्मभूमि के आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.