Abhi Bharat

कैमूर : हिट एंड रन कानून के खिलाफ सड़कों पर वाहन खड़ा कर कर चालकों ने किया प्रर्दशन

कैमूर में केंद्र सरकार के द्वारा लगाए गए वाहनों पर हिट एंड रन के नए कानून को लेकर मंगलवार को वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के द्वारा जिले के रामगढ़, मोहनिया और भभुआ सहित सभी शहरों में सड़क पर वाहन को खड़ा कर पूरी तरह जाम कर दिया गया.

वहीं जाम की सूचना पर पहुंची सभी थानों की पुलिस चालकों को समझा बुझा कर जाम हटवाने की कोशिश करती रही. परंतु प्रदर्शनकारी वाहन चालक अपनी मांग को लेकर सड़क जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. उनकी मांग थी कि केंद्र सरकार नए कानून हिट एंड रन को खत्म खत्म करें, अन्यथा हम सभी बड़े वाहन चालक कभी भी सड़क पर वाहन नही चलाएंगे, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े या सहना पड़े.

वाहन चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार ने हम बड़े वाहन चालकों के ऊपर आदेश जारी किया है, जिसकी हम लोग घोर निंदा करते हैं क्योंकि पहले जो कानून था, वही ठीक था हम लोगों के लिए. लेकिन अब जो हिट एंड रन का केंद्र सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसका हम लोग विरोध करते हैं क्योंकि जितना हम लोग काम नहीं सकते उतना हम लोग भरपाई कहां से करेंगे. वाहन चालकों के खिलाफ यह 10 साल की सजा एवं 7 लाख का जुर्माना देना है, इसी के विरोध में हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि हमेशा बड़े वाहन चालकों की गलती नहीं होता है. इसलिए जब तक सरकार हम लोगों की मांगे पूरी नहीं करती है तब तक हम लोग ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे अन्यथा सरकार अपने आदेश को खारिज कर वापस ले. वहीं बड़ी वाहनों के नहीं चलने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.