सीवान : वाहन चेकिंग के दौरान रंगदारी और फायरिंग का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पिस्टल और कारतूस के साथ बाइक बरामद
सीवान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान रंगदारी और गोली चलाने के आरोपी एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा. वहीं उसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा गोली, एक मैगजीन और एक हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद किया गया. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव के पास की है.
बताया जाता है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, एक से पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा गोली और एक मैगजीन बरामद हुए. युवक की पहचान कुख्यात अपराधकर्मी किशन कुमार के रूप में हुई.
मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा करते हुए एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार किशन कुमार के ऊपर पिछले सप्ताह नगर थाना क्षेत्र के एमएम कॉलोनी मे तौकीर आलम के ऊपर गोली चलाने का आरोप है. एसपी ने बताया कि पिछले सप्ताह एमएम कालोनी मे रंगदारी मांगने को लेकर तौकीर के पर फ़ायरिंग किया था. पूछताछ में यह बताया कि कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर रंगदारी मांगने को लेकर फायरिंग की थी. फायरिंग के आरोप में इसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, बहुत जल्द अन्य फरार अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.