सीवान : बड़हरिया में श्री रुद्र महायज्ञ एवं शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा के लिए किया गया ध्वजारोहण
सीवान में बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगावां बड़हरिया स्थित यमुनागढ़ पर महाकाल शिव मंदिर में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 9 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024 तक प्रस्तावित श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर प्रथम नवरात्रि रविवार को यमुनागढ़ स्थित नव निर्मित मंदिर के सामने वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच ध्वजारोहण किया गया. मंदिर समिति के सदस्य भारद्वाज कुशवाहा ने बताया कि यज्ञ आचार्य उज्जेश्वरानंद मिश्रा काशी (वाराणसी) के सानिध्य में ध्वजारोहण संपन्न कराया गया. इस दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त मौके पर उपस्थित थे.
बताते चले कि समस्त ग्रामीण के सहयोग से यमुनागढ़ पर भगवान शिव की आकर्षक मंदिर का निर्माण कराया गया है. जिसमें शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तय हुआ है। इसके लिए 9 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024 तक श्री रुद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान की भूमिका में मंदिर के पुजारी रजनीश्वर दास एवं मनोज वर्मा ने पूजा आराधना किया. वहीं बताया गया कि यज्ञ होने के साथ ही कई प्रकांड विद्वानों द्वारा कथा प्रवचन एवं वृंदावन की सुप्रसिद्ध रास मंडली का कार्यक्रम प्रस्तावित है. महायज्ञ को लेकर अभी से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
मौके पर कोइरीगावा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, डॉ अनिल कुमार गिरी, मनोज कुशवाहा, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, तारकेश्वर शर्मा, सुशील वर्मा, विद्याभूषण वर्मा, सच्चिदानंद गिरी, शंभू साह, उमाशंकर साह, वीरेंद्र यादव, नीतीश कुमार, नितेश गिरी, आदित्य कुमार, निकेश कुमार, अंकित कुमार, सुधीर कुमार, रितेश कुशवाहा, रमेश वर्मा, देवराज चौधरी ने उपस्थित होकर ध्वजारोहण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.