Abhi Bharat

गोपालगंज : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने थावे दुर्गा मंदिर परिसर में करीब 70 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

गोपालगंज में गुरुवार को सूबे के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे, जहां उन्होंने थावे दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद रहसु भगत के मंदिर में भी पूजा अर्चना की.

वहीं डिप्टी सीएम ने थावे दुर्गा मंदिर परिसर में करीब 70 करोड़ के 19 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमे मंदिर के सौंदर्यीकरण, सड़क व उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण आदि शामिल है. इसके बाद डिप्टी सीएम ने थावे के होमगार्ड मैदान में लोगो से जनसंवाद किये और पटना के लिए रवाना हो गए. हालांकि इस बार भी उनके साथ उनकी पत्नी राजश्री मौजूद नही थी.

इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले साल हमलोगों ने घोषणा किया था कि 60 करोड़ से थावे मंदिर परिसर के पार्क तालाब सड़क इत्यादि निर्माण करने का काम करंगे, जिसमे 30 करोड़ पर्यटन विभाग और 30 करोड़ आरसीडी विभाग के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसकी शुरुआत हो चुकी है, साथ ही गोपालगंज में मेडिकल कालेज खोलने का हम लोगों ने घोषणा किया था, कैबिनेट से गोपालगंज के लिए मेडिकल कालेज पास हो गया है, जल्दी ही हथुआ में मेडिकल कालेज बनेगा और तीसरा काम गोपालगंज के झाझवा में ट्रामा सेंटर का आज शिलान्यास होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोग जितना वादा किये थे, सब पूरा कर रहे हैं, हमलोग काम करने वाले लोग हैं. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.