कैमूर : कल जिले में मनाया गया बालिका दिवस और आज झाड़ी में फेंकी मिली नवजात बच्ची
कैमूर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है, जहां रामगढ़ थाना क्षेत्र के तेनूआ गांव के बधार की झाड़ी में फेंकी हुई एक नवजात बच्ची मिली है. झाड़ी में नवजात बच्ची के मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की वहां काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. जिसके बाद पंचायत के मुखिया ने बच्ची को तत्काल स्वास्थ्य जांच के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले आए.
वहीं बच्ची की जांच कर रहे रामगढ़ रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ कुमार रवि ने बताया कि तेनुआं गांव में मिले एक न्यू बेबी को ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए लाया गया. इसकी जांच और बेहतर इलाज के लिए इसे भभुआ सदर अस्पताल में भेजा जायेगा.
फिलहाल प्रशासन और चाइल्ड लाइन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है और उनके द्वारा कहा गया है कि हमलोग पहुंच रहें हैं. जबकि तेनुआ गांव के ग्रामीणों द्वारा झाड़ी से मिली नवजात शिशु को गोद लेने के लिए कहा जा रहा है. अब प्रशासन के आने के बाद ही इसपर विचार किया जाएगा और चाइल्ड लाइन की टीम आने के बाद ही वो अपना फैसला लेगी. फिलहाल, बच्ची का इलाज किया जा रहा है. वह स्वस्थ है. बता दें कि कल बालिका दिवस मनाया गया है और आज नवजात बच्ची झाड़ी में मिली है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.