Abhi Bharat

सीवान : शहर के ललित बस स्टैंड में हो रहा था बाल विवाह, पुलिस ने रुकवाया

सीवान में बाल विवाह का आयोजन कराए जाने का एक मामला सामने आया है. हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाल विवाह को रोक दिया और वर व कन्या पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ललित बस स्टैंड की है.

बताया जा रहा है कि अरवल जिले की रहने वाली एक महिला कुछ महीना पहले सीवान में आकर लोगों के घर में झाड़ू-पोछा करने का काम किया करती थी. महिला की एक नाबालिग (15 वर्षीया) बेटी की आज शादी होने वाली थी. शादी के लिए राजस्थान से दूल्हा आया था. बस स्टैंड स्थित मंदिर में शादी की सारी तैयारियां चल रही थी कि इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार अपने दल-बल के साथ ललित बस स्टैंड में मंदिर में पहुंचकर शादी को रुकवा दिया और लड़का-लड़की पक्ष के सभी लोगों को पकड़कर थाने लाया.

वहीं राजस्थान से आए दूल्हे के पिता ने बताया कि शादी के लिए मैने दो लाख रुपए दिए हैं. तीन दिन पहले मेरे एक और बेटे की शादी हुई है. वहीं आज दूसरे बेटे की शादी होनी थी. वहीं लड़की की मां ने बताया कि यह शादी मेरी रजामंदी के बगैर कराई जा रही थी. हालांकि जब मीडियाकर्मियों ने लड़की की मां से सवाल पूछना शुरू किया तो लड़की की मां ने कहा कि मैं बहक गई थी, मुझे माफ किया जाए. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने एक महिला दलाल रिंकू देवी को भी गिरफ्तार किया है. फिलवक्त, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.