नालंदा : सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
नालंदा में बिहार शरीफ सदर अस्पताल के आयुष्मान भारत के काउंटर पर मंगलवार की सुबह शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी. जिसमे प्रिंटर व पंखा के साथ कई कागजात भी जल गए.
बता दें कि गत माह भी ओपीडी के बाहर आग लगने से छः घंटे तक बिजली बाधित रही थी. धुआं निकलता देख गार्ड ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी. इसके बाद कमरा को खोला गया, तब तक वहां रखे कई सामान आग की चपेट में आ चुका था. गनिमत यह रही कि आग सिर्फ इसी कमरे तक सिमित रही.
वहीं आयुष्मान भारत की डीपीएस शबनम ने बताया कि अगलगी की घटना में अधिक क्षति नहीं हुई है, जो कागजात जले हैं, उसका सारा विवरण सॉफ्ट कॉपी में कम्प्युटर में सुरक्षित है. केबल को ठीक कर बिजली बहाल कर ली गयी है. शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना है. वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.