बेगूसराय : सीमेंट लदी ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, चालक व उप चालक गिरफ्तार
बेगूसराय में तेघरा थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर शाम बिहार निषेध विभाग पटना एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार के संयुक्त प्रयास से एनएच 28 तेघड़ा पेट्रोल पंप पर लगी सीमेंट से भरी ट्रक को संदेह के आधार पर तेघड़ा थाना लाया गया. तेघड़ा थाना पर लाए गए ट्रक BR09GA 9225 गाड़ी की जब तलाशी की गई तो ट्रक से भारी मात्रा में 113 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ. वहीं गाड़ी व शराब को जप्त करते हुए ड्राइवर एवं खलासी को हिरासत में लिया गया.
ट्रक चालक की पहचान पंकज सहनी एवं खलासी अविनाश कुमार के रूप में हुई है, दोनों समस्तीपुर का रहने वाले बताये गये हैं. जप्त किए गए विदेशी शराब अलग-अलग तीन ब्रांड का कुल 113 कार्टन मिलान कर अंकित किया गया. थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भलझोड़ बॉर्डर झारखंड से शराब माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में तेघड़ा क्षेत्र के लिए खेप लाया जा रहा है, तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की.
सूत्रों के अनुसार यह शराब तेघड़ा क्षेत्र अंतर्गत खपाने की बातें कही जा रही है. वहीं गिरफ्तार किए गए चालक एवं उप चालक से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. साथ ही तफ्तीश जारी है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.