कोलकाता : बिहार के सीवान जिले के युवक का बेंडेल जंक्शन कटा दोनों पैर, हालत गंभीर
कोलकाता में हावड़ा बर्दवान रेलखंड के बेंडेल जंक्शन पर शनिवार की शाम 4 बजे ट्रेन में सवार होने के दौरान पैर फिसलने से गिरकर एक युवक का दोनो पैर कट गया. घायल युवक की पहचान बिहार के सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा निवासी अशोक साह के पुत्र राजू साह के रूप में हुई है.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि राजू साह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोलकाता गया हुआ था. शादी संपन्न होने के बाद शनिवार को कोलकाता गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से कोलकाता स्टेशन पर अपने बहनोई के साथ बोगी नंबर एस-5 में बर्थ नंबर 66-67 पर सवार हुआ था. ट्रेन के बंडल जंक्शन पर रुकने के बाद राजू साह नाश्ता के लिए कुछ खरीदने प्लेटफार्म पर उतरा था कि ट्रेन अपने निर्धारित समय पर खुलने लगी. उसी दौरान ट्रेन में चढ़ने के क्रम में राजू का पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. ट्रेन की चपेट में आने से उनकी दोनों पैर कट गया.
हादसे के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और बेंडील जंक्शन पर उपस्थित यात्रियों द्वारा ट्रक से उठा कर प्लेटफार्म पर रख इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसकी सूचना और घटना का वीडियो उसी ट्रेन में सफर कर रहे तेतहली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरजीत मांझी ने बड़हरिया से अभी भारत के पत्रकार और परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन शनिवार की रात्रि में ही कोलकाता के बेंडिल जंक्शन के लिए रवाना हो गए है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.