बेगूसराय : छठ पूजा के चूल्हे के लिए मिट्टी काटने गए लोगों पर गिरा घंसना, सात लोग घायल
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को छठ महापर्व को लेकर चुल्हा बनाने के लिए मिट्टी काटने के दौरान घंसना गिरने से सात लोग दबकर घायल हो गए. घटना लाखों थाना क्षेत्र के लाखों कर्पूरी उच्च विद्यालय के पास पोखर की है.
बताया जाता है कि राजापुर डुमरी गांव के 15 से 20 की संख्या में महिला और बच्चे छठ महापर्व को लेकर चुल्हा बनाने के लिए मिट्टी काटने पोखर गए थे. मिट्टी काटने के दौरान अचानक मिट्टी का घंसना गिर गया, जिसमें चार महिला और तीन बच्चे दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी सातों लोगों को निकालकर इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
घायलों में विवेकानंद, बबीता देवी, नीतीश कुमार समेत सात लोग घायल हुए हैं. घंसना गिरने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना घटने के बाद अफरा-तफरी का माहौल घटनास्थल पर बना रहा. घटना की सूचना पर लाखो थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.