Abhi Bharat

गोपालगंज : शराब पकड़ने जा रही पुलिस की गंडक नदी में नाव पलटी, एक पुलिसकर्मी की डूबकर मौत

गोपालगंज से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को शराब पकड़ने जा रही पुलिस की नाव गंडक नदी में पलट गई, जिसमें चार पुलिस कर्मी डूब गए. तीन पुलिस कर्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया, वहीं एक पुलिस जवान की डूबकर मौत हो गई. मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

मृतक 36 बर्षीय डीएपी राजेश कुमार है, जो गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वह वर्तमान में यादोपुर थाने में तैनात था. बताया जाता है कि शराब जांच के लिए नाव से गंडक नदी पारकर राजवाही गांव पुलिस जा रही थी, तभी नाव पलट गई. नाव पर सवार चार पुलिस जवान डूबने लगे. तीन जवानों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया, जबकि एक जवान राजेश कुमार की डूबकर मौत हो गई, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से गंडक नदी से बाहर निकाल लिया गया.

वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि यादोपुर पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद जांच के लिए पुलिस दल जा रही थी, तभी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें नाव सवार चारों पुलिस कर्मी डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया, एक सिपाही की मौत हो गई. शव को सदर अस्पताल में रखा गया है. परिजनों को सूचना दी गई है, उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर सलामी के बाद परिजनों को सौप दी जायेगी. डीएम ने कहा कि हादसे की जांच कराई जायेगी. वहीं गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि दुखद घटना हुई है, जिसमे एक पुलिस जवान की मौत हो गई है. आज यादोपुर पुलिस को राजवाही गांव में शराब की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम नाव से जा रही थी तभी नाव हादसे का शिकार हो गया, जिसमें तीन पुलिस कर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, एक जवान की डूबने से मौत हो गई. मामले की जांच की जाएगी साथ ही इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.