नालंदा : महिलाओं ने सिंदूर खेला कर तो युवाओं ने कंधे पर माता को उठाकर दी विदाई
नालंदा में शुक्रवार को बिहारशरीफ के अलीनगर मोहल्ला में वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार महिलाओं ने बंगाल के तर्ज पर एक दूसरे को सिंदूर खेला कर नाचते गाते माता को विदाई दी. वहीं मोहल्ले के युवकों ने माता की प्रतिमा को कंधे पर उठाकर जय माता दी का जयकारा लगाते हुए प्रतिमा को विसर्जन के लिए मोहल्ले से बाहर निकाला. रास्ते भर बच्चे बड़े सभी ढोल नगाड़े पर नचाते गाते दिखे.
महिलाओं ने बताया कि विसर्जन के मौके पर हर साल यहां हम लोग एक दूसरे को सिंदूर और अबीर गुलाल लगाकर खुशियां मनाते हुए माता से परिवार से सुखमय जीवन का आशीर्वाद मंगाते है. वहीं मोहल्ले के युवक माता की प्रतिमा को कंधे पर बिठाकर मोहल्ले का भ्रमण करते है. यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है, जिसे आज भी निभाया जा रहा है. वहीं बिहारशरीफ के विभिन्न पूजा समिति द्वारा बिठायी गयी माता की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाल कर नाचते गाते मोरा तालाब, बाबा मणिराम अखाड़ा, कोसुक राजगीर के वनगंगा समेत विभिन्न तालाबों के पास पहुंच कर पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया.
वैसे तो विजयदशमी के अगले दिन प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है, मगर इस साल गुरुवार होने के कारण पूजा समिति द्वारा विसर्जन नहीं करने का निर्णय लिया गया था. इस कारण आज शुक्रवार को विसर्जन किया जा रहा है. इस दौरान सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. एसडीओ कुमार अनुराग, सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी सड़को पर गश्त करते दिखे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.