कैमूर : हमारी सरकार होती तो एडीएम केके सिंह को भेज देती अभी तक किसी जंगल में-जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
कैमूर में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने कहा है कि जब से यह सरकार बनी है तब से बिहार में आपराधिक मामलों में कहीं ना कहीं बहुत ज्यादा वृद्धि हो रही है. हर दिन क्राइम बढ़ता ही जा रहा और प्रशासन के भी मन बढ़ता जा रहा है.
वहीं उन्होंने पटना एडीएम केके सिंह पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जब हमें पता है कि एडीएम ने लोगों के ऊपर डंडे से मारा और राष्ट्रध्वज का अपना अपमान किया तो इस बात में इंक्वायरी बैठाने की क्या जरूरत है जब आपके सामने साफ साफ सब कुछ कैमरे में दिख रहा है तो आप इंक्वायरी क्यों बैठा रहे हैं, आपको डायरेक्ट एडीएम के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.
पप्पू यादव ने कहा कि अगर यहां हमारी सरकार होती तो पहले हम एडीएम को जंगल में भिजवा देते, उसके बाद इंक्वायरी करते, लेकिन यहां तो 80 घंटे होने के बाद भी एडीएम पर कोई कार्यवाही नहीं होती है. हम तो अपनी सरकार को याद दिलाएंगे कि सरकार बदली है तो लोगों को भी लगे कि चाल और काम करने का तरीका भी बदल गया है. लेकिन यहां तो बिहार में इतना बड़ा मर्डर और हादसे होती रहती हैं, लेकिन ना ही कोई मंत्री और ना ही सरकार सजग दिख रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.